अडानी के नेतृत्व वाली Adani Group कंपनी ने Aviation Industry में एक और बड़ी डील होने की घोषणा की है. Adani Enterprises की एक सब्सिडियरी ने Commercial Drone का निर्माण करने वाली General Aeronautics में निवेश किया है, जो कि बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी है.
Adani Group की इतनी होगी हिस्सेदारी
खबरों के मुताबिक इस डील मे अडानी ग्रुप 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपने पास रखेगा, पिछले कई दिनों से अडानी ग्रुप डिफेंस सेक्टर में भी अपना निवेश बढ़ाते दिख रहा है. जिसके चलते ही अडानी समूह की Adani Defense Systems and Technology ने जनरल एयरोनॉटिक्स नाम की ड्रोन बनाने वाली कंपनी के साथ यह डील की है.
कब पूरा होगा सौदा
ये डील कितने रूपये में तय हुई है, इस बात की जानकारी कंपनी ने अभी नही दी है, लेकिन 31 July 2022 तक यह डील पूरी करने का टारगेट रखा गया है.
जानकारी के लिए आपको बता दे, Aviation Sector मे अडानी ग्रुप ने हाल ही में भी काफी निवेश किया है. पिछले दिनों कंपनी ने कई एयरपोर्ट्स के संचालन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
अभी देखे तो कंपनी के पास देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन का कॉन्ट्रैक्ट है, इसमें अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई का एयरपोर्ट भी शामिल है.
Good