Business Idea: आज महँगाई सर पर राज कर रही है और ऐसे में रोजगार के अवसर भी नही दिखाई पड़ रहे है. अगर रोजगार है तो उनसे कमाई नही हो पा रही है. आज देखे तो ज्यादातर लोग साइड बिज़नेस या अपना खुद का कारोबार करने मे दिलचस्पी दिखा रहे है.
ऐसे में हम लेकर आये हैं आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिसे शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते है. और इस व्यवसाय को आप छोटे स्तर पर घर से भी शुरू कर सकते है.

क्या है Business Idea
जिस बिज़नेस आईडिया (Business Idea) की हम बात कर रहे है वो है पापड़ का बिज़नेस. इसे व्यवसाय को आप कम लागत में शुरू कर सकते है. देखा जाए तो भारतीय लोग खाने पीने के बड़े शौकीन होते है और खासतौर पर पापड़ ज्यादातर घरों में काफी पसंद किया जाता है.
ऐसे में पापड़ की मांग बनी ही रहती है. इस कम लागत वाले बिज़नेस से आप जबरदस्त मुनाफा बना सकते है. तो चलिये इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से समझते है
कितना होगा निवेश
पापड़ के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 3 लाख रुपये का निवेश करना होगा. जिससे आपके पास 15,000 किलो की प्रोडक्शन क्षमता तैयार हो जाएगी. इतनी क्षमता के लिए आपको 150 वर्गमीटर की खाली जगह की जरूरत होगी.
लगभग इतने निवेश में मशीनें, इक्विपमेंट, कच्चा माल, यूटिलिटी प्रोडक्ट, बिजली व पानी बिल, रेंट पर जगह लेते है तो उसका किराया भी शामिल है.
इन चीजों की जरूरत होगी
आप अगर पापड़ का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो खाली जगह के अलावा आपको 2 कारीगर और 2 लेबर की जरूरत होगी.
कितनी होगी कमाई
पापड़ को तैयार कर आप इसे थोक के भाव बाजार में बेच सकते है. नही तो आप मार्केट में पापड़ के तैयार पैकेट खुदरा दुकानदारों, मॉल और सुपरमार्केट मे भी सप्लाई कर सकते है.
जानकारों की मानें तो 3 लाख रुपये का निवेश करके आप हर महीने 50000 रुपये महीने का तो कमा ही सकते है.
More Business Idea
• Business Idea: बम्पर कमाई करनी है तो अभी शुरू करे यह बिज़नेस, होगी तगड़ी कमाई
• Small Business Idea: कम समय में होगी ज्यादा कमाई, जल्दी शुरू करे यह बिज़नेस