कमाई वाले शेयर 2023: जिस तरह से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, तो कुछ स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे है जिसको लेकर कुछ ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रही है और खरीदारी की सलाह दे रही है आज हम आपके साथ 4 ऐसे जबरदस्त स्टॉक शेयर करेंगे जो आपको तगड़ा मुनाफा रिटर्न कमाकर दे सकते है.
अगर आप ब्रोकरेज फर्म की सलाह पर इन शेयरों में इन्वेस्टमेंट करते है, तो हो सकता है आपको 70 प्रतिशत तक का जबरदस्त रिटर्न मिल जाए, तो चलिए विस्तार से जानते है उन 4 कमाई वाले जबरदस्त स्टॉक्स के बारे मे–
कमाई वाले शेयर 2023

Ajanta Pharma Limited फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है. AJANTPHARM Share में ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है.
03 जनवरी 2022 को अजंता फार्मा शेयर करीब 1476.17 रूपये पर ट्रेड कर बंद हुआ. अगर यह स्टॉक फिर से हिट होता है तो निवेशकों को प्रति शेयर 261 रूपये यानि करीब 17 से 18 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है
Dabur India Limited

Dabur Share में भी ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. यह कंपनी शेयर मार्केट में निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाकर दे चुकी हैं.
पिछले पांच साल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो 05 जनवरी 2018 को डाबर शेयर प्राइस करीब 358.20 रूपये पर कारोबार करके बंद हुआ था. आज मौजूद प्राइस देखे तो यह शेयर अपने निवेशकों को एक शेयर पर 203.30 रूपये यानि करीब 56 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न कमाकर दे चुका हैं.
Sudarshan Chemical Industries Limited

इस कमाई वाले शेयर में बड़ी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. केमिकल सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नही दिखा सके, नतीजतन यह स्टॉक 01 फरवरी 2022 से अब तक 30 प्रतिशत की गिरावट दिखा चुके हैं.
01 फरवरी 2022 को SUDARSCHEM Share Price 586.80 रूपये रहा. यानि साल 2022 में निवेशकों को प्रति शेयर 173.75 रूपये यानि 30.90 प्रतिशत का डाउन देखने को मिला. अगर एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर फिर से हिट करता हैं तो निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने का अनुमान लगाना चाहिए.
Gujarat Gas Limited

इस स्टॉक मे भी फर्म (Sharekhan) ने खरीदारी की सलाह दी है. पिछले साल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो यह स्टॉक 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ शेयर बाज़ार में ट्रेड कर रहा हैं.
03 जनवरी 2022 को GUJGASLTD Share Price 641 रूपये पर कारोबार करके बंद हुआ था. अगर यह स्टॉक फिर से उछाल दिखाता दिखता है तो निवेशकों को प्रति शेयर 154 रूपये यानि तकरीबन 20 पप्रतिशत से अधिक का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिल सकता हैं.
नोट: लेख में दी गई जानकारी एक्सपर्ट के अनुमान और सलाह पर आधारित है. ब्लॉगराइड ब्लॉग किसी भी नुकसान का उत्तरदाई नहीं है, कृपया किसी भी स्टॉक मे निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Kaise kharidte hai share app se bhi kya