Multibagger Stock: जहां पेनी स्टॉक में निवेश जोखिम भरा होता है, वहीं कुछ कम कीमत वाले शेयर निवेशकों को कमाई कराते दिख रहे है. साल 2022 में रूस और यूक्रेन के युद्ध से पैदा हुए नए संकट की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
ऐसे में पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) से तगड़े रिटर्न की उम्मीद करना खतरे से भरा है. लेकिन मिष्ठान फूड्स शेयर प्राइस (Mishtann Foods Share Price) ने इस मुश्किल दौर में भी अपने निवेशकों को निराश नही किया है.
Also Read: Multibagger Penny Stock: 1 रूपये से कम कीमत का शेयर जो अमीर बना सकता है
इस शेयर ने पिछले वर्ष 2022 में दो बार डिविडेंड दिया था. साथ ही कंपनी के शेयर की कीमतों में पिछले 5 साल के दौरान 486.67 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. 17 अगस्त 2018 में Mishtann Foods Share Price सिर्फ ₹2.32 प्रति शेयर था.
गिरावट के बाद संभला यह Multibagger Stock
पिछले साल पहले यानि जनवरी 2022 में अपने 52-सप्ताह के सर्वकालिक उच्च 19.55 रुपये पर पहुंचने के बाद, Mishtann Foods Share की कीमतों में गिरावट देखी गई थी. इस दौरान कंपनी का शेयर अपने स्तर से गिरकर ₹8.80 पर आ गया.
निवेशकों को 200 प्रतिशत का रिटर्न
कुल मिलाकर Mishtann Foods के शेयर की कीमतों में साल 2022 में 36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. लेकिन 5 साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर की कीमत 2.32 रूपये से बढ़कर ₹8.80 हो गई है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में 486 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
हाल ही में कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है, “Mishtann Foods Limited फिलहाल बासमती चावल को फोकस में रखते हुए बड़े पैमाने पर चावल की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग कर रही है”. कंपनी ने हाल ही में नमक के पैकेट लॉन्च किए हैं जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 470 करोड़ रुपये रहा. इस Multibagger Stock का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 52 सप्ताह का निचला स्तर 1.94 रूपये और अधिकतम स्तर 19.55 रूपये रहा.
Also Read: कमाई वाले शेयर 2023 | इन 4 शेयरों से होगी तगड़ी कमाई, जाने एक्सपर्ट की राय