आज हम Nykaa Stock Price और उसके बिजनेस के बारे में जानेंगे. और साथ ही जानेंगे कि Nykaa Stock Price Target 2022, 2023 तक कैसा प्रदर्शन करते दिखाई दे सकता हैं.
पिछले दिनों शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही Nykaa Share निवेशकों को जबरदस्त लाभ देते नजर आए हैं इसलिए आने वाले समय के लिहाज से कैसा प्रदर्शन हो सकता हैं उस पर नजर डालेंगे
साथ ही हम यह भी जानेंगे कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर के लिहाज से आने वाले सालों में Nykaa Stock कैसा प्रदर्शन दिखा सकता हैं.
और उसके साथ ही Nykaa Business Plan Analysis पर भी नजर डालेंगे. जिससे हमें पता लगे Nykaa Stock Price कितने रुपये तक उठने की क्षमता रखता हैं.
Post Contents
What is Nykaa – Nykaa Business
असल में इसका नाम FSN E-commerce Ventures Ltd हैं पर इसको Nykaa के नाम से जाना जाता हैं.
Nykaa कंपनी Fashion, Beauty, Wellness से जुड़े बहुत सारे प्रोडक्ट्स अपने प्लेटफार्म द्वारा बेचती हैं.
Nykaa एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी हैं, जिसकी शुरुआत साल 2012 में फाल्गुनी नायर द्वारा की गई थी.
Nykaa कंपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और 80 के करीब ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से ब्यूटी, फैशन और वेलनेस से जुड़े उत्पाद बेचती हैं.
Indian Market में Nykaa कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही Nykaa Stock Price अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आए.
हर साल Nykaa कंपनी अपने फाइनेंसियल में अच्छी उछाल के साथ कमाई के मामले में बढ़ते नजर आए हैं.
जिसकी बदौलत उम्मीद की जा सकती हैं कि आने वाले दिनों में Nykaa कंपनी अपने प्रॉफिट ग्रोथ को बरकरार रखते नजर आएंगे.
अगर Nykaa कंपनी अच्छी ग्रोथ को बरकरार रखते नजर आई तो Nykaa Stock Price Target 2022 तक अपने उम्दा प्रदर्शन के चलते आपको पहला टारगेट 2400 रुपये तक देखने को मिल सकता हैं.
इस टारगेट को पूरा करने के बाद आप जल्दी ही दूसरा टारगेट 2600 रुपये तक होने की उम्मीद कर सकते हैं.
Nykaa अपने बिजनेस को हर जगह बढ़ाने के लिए ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन में भी काफी ज्यादा फैलाते नजर आ रहा हैं.
ऑनलाइन बिजनेस की बात करे तो Nykaa App के माध्यम से कंपनी के पास लगभग 85 प्रतिशत के आसपास आय अर्जित हो जाती हैं.
दूसरी और देखे तो ऑफलाइन बिजनेस में भी कंपनी अपने बिजनेस को पूरी तैयारी के साथ बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं.
अब तक करीब 80 के लगभग Nykaa Store पूरे भारत में खुल चुके हैं.
Nykaa कंपनी का बिजनेस तकरीबन हर जगह फैला हुआ होने के कारण ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को जोड़ने में सक्षम होता नजर आ रहा हैं.
Nykaa कंपनी के बढ़ते व्यापार को देखते हुए Nykaa Stock Price Target 2023 तक अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट 2900 रुपये तक नजर आ सकता हैं. और उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3050 रुपये के करीब होल्ड करने के लिए देख सकते हैं.
भविष्य में बढ़ने वाले बिजनेस के लिहाज से देखा जाए तो Nykaa अपने व्यापार में मजबूत पकड़ बना चुका हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट और फैशन की बढ़ती डिमांड को देखे तो Nykaa अपने बिजनेस को काफी ऊंचा ले जा सकता हैं.
Nykaa अपने ब्यूटी और पर्सनल केयर बिजनेस में हर उस कस्टमर को टारगेट करने के लिए अलग अलग बिज़नस मॉडल की तहत काम करती दिखाई देती हैं,
जिस वजह से कंपनी अपने बिज़नस में लगातार अच्छी तेजी के साथ ग्रोथ दिखाते नजर आए.
शेयर मार्केट में इस कंपनी का कोई भी कॉम्पिटिटर नही हैं जो फैशन और ब्यूटी से जुड़े प्रोड्क्ट बेचती हो.
यानि जब तक शेयर मार्केट में कोई ऐसी कंपनी लिस्ट नही होती जो Nykaa कंपनी को टक्कर दे सकें, तब तक Nykaa Share में अच्छी ग्रोथ दिखते रहने की उम्मीद की जा सकती हैं.
Risk of Nykaa Stock
जब भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की बात आती हैं तो Nykaa इस सेक्टर में एक स्टार्टअप कंपनी होने के कारण इसके बड़े बड़े कॉम्पिटिटर देखने को मिलते हैं.
Nykaa Online Business से जुड़ा हुआ होने की वजह से अगर कभी अपने ब्रांड वैल्यू में कमजोर होता दिखाई देता हैं तो, Nykaa कंपनी की बिजनेस आय में भारी गिरावट देखने को मिल सकती हैं.
यह भी पढ़े ―
Best 5 Stocks to Invest in 2022