Sabse Sasta Share (Penty Stock) कम कीमत वाले शेयर (Low Price Stock) Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai, किस कंपनी के शेयर खरीदे
शेयर मार्केट में निवेश के लिए शुरुआत करने के लिए ज्यादातर लोग कम कीमत वाले शेयर (Sabse Sasta Share) खोजते है. पर हर पैनी स्टॉक अच्छा रिटर्न कमाकर दे यह जरूरी नही है.
हमने पिछले लेख ₹1 से कम कीमत वाले शेयर और उनके बिजनेस की जानकारी आपके साथ शेयर की थी उस लिस्ट के कुछ स्टॉक अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए अपने शेयरहोल्डर को अच्छा रिटर्न कमाकर दे रहे है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे है तो Sabse Sasta Share खरीदने से पहले कंपनी के बिजनेस प्रदर्शन पर भी नजर डाले.
Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai
शेयर मार्केट में सबसे सस्ते शेयर वैसे तो बहुत सारे है पर हम जिन शेयर की बात इस लेख में करने वाले है उन सभी स्टॉक में आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन दिखाने की क्षमता है. तो चलिए कम कीमत वाले शेयर कौन कौन से है जो अच्छा रिटर्न देने का दमखम रखते है विस्तार से जानते है–
Visesh Infotechnics
विशेष इन्फोटेक्निक्स कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी एक छोटी कंपनी के रूप में जानी जाती है, इस कंपनी के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो स्टॉक ने अच्छी उछाल दिखाते हुए 100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न अपने शेयर होल्डर को कमाकर दिया है.
फिलहाल Visesh Share Price ₹1.15 पर ट्रेड कर रहा है. बढ़ती टेक्नोलॉजी की डिमांड को देखते हुए यह स्टॉक आने वाले समय में अपने शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देने की क्षमता रखता है.
• ₹1 से कम कीमत वाले शेयर
Tuni Textiles Mills Ltd
इस कपड़ा बुनने वाली कंपनी के पिछले 1 साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस कंपनी के शेयर ने अपने शेयरहोल्डर को 750 प्रतिशत से अधिक का जबरदस्त रिटर्न कमाकर दिया है. फिलहाल Tuni Textiles Share Price ₹4.34 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
Tuni Textiles कंपनी का मुख्य कारोबार रासायनिक कपड़ा, फैब्रिक का निर्माण, टेक्सचराइज़्ड यार्न और मार्केटिंग के व्यवसाय से संबंधित है.
BLS Infotech
इस आईटी सेक्टर कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्टेड होते ही शुरुआत से ही अच्छी बढ़ोतरी दिखाते हुए अपने शेरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न कमाकर दिया है. फिलहाल BLS Infotech Share Price ₹5.69 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
BLS Infotech कंपनी साल 2015 से मोबाइल ऐप और वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य कर रही है और सीएमएमएस (CMMs) जैसी निम्नलिखित तकनीकों पर काम करती है: वर्डप्रेस, ड्रुपल, ओपनकार्ट, मैगेंटो, पीएचपी फ्रेमवर्क्स इत्यादि.
• ₹10 से कम कीमत वाले शेयर
Khoobsurat Limited
खूबसूरत लिमिटेड कंपनी के पिछले 4 महीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस स्टॉक ने अपने शेयरहोल्डर को 7 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न कमाकर दिया है. अभी इस कंपनी का शेयर प्राइस देखे तो Khoobsurat Share Price ₹4 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
Khoobsurat Limited कंपनी का मुख्य कारोबार Gray और Synthetic Fabrics है. इसके साथ ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने का कार्य भी खूबसूरत कंपनी द्वारा होता है.
Good guide line
Excellent information about stock market.keep it up.
Bhut Khub Jankari