शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहता है. जिससे निवेशक उलझ जाते है और सही स्टॉक नही चुन पाते है. हम आपके साथ Best 5 Stocks and Share Price Target शेयर करेंगे जिनपर एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले कुछ महीनों में अच्छी रिटर्न कमाई करके देंगे साथ ही एक्सपर्ट ने स्टॉपलॉस कितने तक रखे उसकी सलाह भी दी.
बिज़नेस कॉम्पिटिशन को देखते हुए ऐसे शेयरों को ढूंढना बहुत मुश्किल है जो आगे चलकर अच्छी रिटर्न कमाई करके दे. आज हम आपके लिए 5 ऐसे शेयर लेकर आए है जिनमे Share Market Experts को काफी संभावनाएं नजर आ रही है, जो कि भविष्य मे अच्छी रिटर्न कमाई करके देने का दावा कर रहे है.
Post Contents
Capital Via Globe Research के Vijay Dhanotia ने Bata India Share को Buy Rating दी है, Dhanotia का मानना है कि अब Bata India Share Price में अच्छी सकारात्मक गति बनी है और आगे भी यह जारी रहने की उम्मीद है
एक्सपर्ट Vijay Dhanotia ने Bata India Share को 1900 रूपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है और Bata India Share Price Target 2250 रूपये दिया है. साथ ही इन्वेस्टर को Bata India Share पर स्टॉपलॉस 1750 रूपये तक रखने की सलाह दी है.
• 5 Profitable Stocks से 60% तक रिटर्न की उम्मीद
बाजार मे तेजी के साथ-साथ InterGlobe Aviation (Indigo) के शेयरों में भी इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5Paisa.Com के Ruchi Jain ने Indigo Share Price Target 2380 रूपये के साथ Buy Rating दी है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि Indigo Share मे कम समय मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
Indigo Share मे हालिया तेजी मे वॉल्यूम साइज अच्छा रहा है, जो इस बात का संकेत है कि इस शेयर की खरीदारी मे बढ़ोतरी हुई है, इन्वेस्टर इसे लगभग 3 से 4 हफ्ते के लिए 2290 रूपये और 2380 रूपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के साथ 2180 रूपये के आसपास खरीद सकते है, साथ ही निवेशकों को लॉन्ग पोजीशन के लिए 2080 रूपये का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गयी है.
• Zomato Share Price News: ब्रोकरेज फर्मों ने घटाया टारगेट प्राइस
Manish Shah जो कि NiftyTrigger.Com के फाउंडर है उनको ITC Share Price में काफी संभावनाएं नजर आ रही है, शाह का मानना है कि ऐसा लगता है कि ITC Share में Low Volatility का दौर बीत चुका है, कुछ ही महीनों में यह शेयर 260 रूपये के टारगेट को छू सकता है
साथ ही Vijay Dhanotia ने Trent Share को Buy Rating दी है. Dhanotia का मानना है कि Trent Share Price भी Positive Momentum बना रहा है. यह आगे भी जारी रहने की उम्मीद है तथा Trent Share 1100 रूपये से ऊपर खरीदने की सलाह देते हुए Trent Share Price Target 1250 रूपये दिया है और इन्वेस्टर्स को इस शेयर पर 1000 रूपये का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी.
Capital Via Globe Research के Dhanotia ने एसआरएफ शेयर (SRF Share) को भी Buy Rating देते हुए SRF Share Price Target 2700 रूपये दिया है इस स्टॉक पर उनका मानना है कि SRF Share Price में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह बढ़ते क्रम में कारोबार कर रहा है. इन्वेस्टर SRF Share 2505 रूपये से ऊपर खरीदे और 2330 रूपये का स्टॉपलॉस रखने की सलाह है.
(Disclaimer: शेयर बाज़ार जोखिमों के अधीन है, किसी भी छोटे बड़े निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह जरूर ले)