Sona Comstar की बात करे तो यह ऑटो सेक्टर की कॉम्पोनेन्ट बनाने वाली कंपनी है. आने वाले समय मे कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नजर आ सकता है.
इस कंपनी को मुख्य रूप से Sona BLW Precision Forgings Ltd के नाम से जाना जाता है पर इस कंपनी का ब्रांड नाम Sona Comstar है.
आज हम Sona Comstar (Sona BLW) के बिजनेस को पूरी Details Analysis करके जानने की कोशिश करेंगे.
भविष्य मे बढ़ने वाले शेयर 2022 के लिहाज से इस कंपनी का प्रदर्शन आने वाले दिनों मे कैसा हो सकता है.
Sona Comstar Share Price Target 2022
जिस तरह की तेजी Sona BLW ने मार्किट में लिस्ट होने के बाद Share Price में दिखाई है इससे शेयर होल्डर को काफी उम्मीद आने वाले दिनो मे भी दिखाई दे रही है.
शेयर बाजार भी Sona BLW कंपनी को प्रतियोगीयों के मुकाबले काफी अच्छी वैल्यू देते नजर आ रहा है.
क्योंकि कंपनी का बिजनेस जिस तेजी से भविष्य के Electric Vehical सेगमेंट मे अपना दबदवा बनाते नजर आ रहा है.
इसी कारण Sona Comstar Share Price से आने वाले दिनो मे तेजी से बिजनेस ग्रोथ दिखाने की बड़ी उम्मीद दिख रही है.
ग्लोबल स्तर पर देखे तो Sona BLW के Battery Electric Vehicle Segment मे Market Share लगभग 8.7 प्रतिशत देखने को मिलता है.
जो शेयर बाजार के लिहाज से काफी अच्छी माना जाता है. जिसके कारण Sona BLW Share Price मे भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा है.
कंपनी की बढ़ती Brand Value के चलते Sona comstar Sona BLW शेयर से 2022 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुए पहला टारगेट 800 रुपये तक दिखने की उम्मीद है.
Sona Comstar Share Price Target 2023
Sona BLW घरेलु मार्किट में काफी ज्यादा मजबूत होने के साथ ही North America, Europe, China जैसी बाहर के देशो में भी काफी मजबूती से अपने बिज़नस को बढ़ाते नजर आ रहा है.
Sona BLW Share Company के 9 Manufacturing Plants है. जिसमे से 6 Plants भारत मे और बाकि 3 Plants विदेश मे है.
कुछ Auto Parts Manufacturing मे Sona BLW Precision Forgings Ltd कंपनी दुनिया की Top Companies मे शुमार है.
जिस वजह से इस कंपनी का बिजनेस तेजी से ग्रोथ करते देखने को मिल रहा है.
इस लिहाज से आप दूसरा टारगेट 920 रुपये के करीब होने के लिए देख सकते है.
Sona Comstar कंपनी के Revenue का 75 प्रतिशत हिस्सा बाहर के देशो से आता है.
हर साल बढ़ती Revenue को देखते हुए आने वाले सालो में उम्मीद की जा सकती है कि Sona BLW कंपनी का शेयर अच्छी तरह अपने मार्किट शेयर को बढ़ाते हुए नजर आए.
Future of Sona Comstar Share
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर के लिहाज से देखा जाए तो Sona Comstar का बिजनेस Electric Vehicle की बढ़ती मांग पर काफी मजबूत नजर आ रहा है.
और कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी सेगमेंट में अपने कॉम्पोनेन्ट बनाने पर तेजी से काम रहा है.
इससे जरूर उम्मीद की जा रही है कि Sona BLW Share भविष्य मे अच्छी रिटर्न कमाई करके दे.
हालांकि Sona BLW का शेयर अपनी प्रतियोगी कंपनी के मुकाबले महंगा दिखाई पड़ता है.
अगर कंपनी भविष्य मे आने वाले बड़े अवसर को अच्छी तरह पकड़ते नजर आए तो इनके बिजनेस मे जबरदस्त उछाल नजर आ सकता है.
Risk of Sona Comstar Share
पहला जोखिम देखे तो Sona BLW कंपनी के पास Revenue का ज्यादातर हिस्सा बड़ी कंपनी से आता है.
इस कारण अगर कभी भी इनके कस्टमर ने किसी दुसरी कंपनी से अपना कंपोनेट खरीदा तो Sona Comstar को काफी नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
दूसरा सबसे बड़ा जोखिम देखे तो Sona BLW के ज्यादातर काम बड़े पैमाने पर क्रेडिट मे ही होते है.
जिसके कारण कंपनी को अगर कस्टमर समय पर पेमेंट नही करता या पेमेंट करने मे विफल हुआ तो Sona BLW को ही इसका नुकसान उठाना होगा.
Conclusion ― निष्कर्ष
बेशक Sona Comstar Share Price भविष्य के हिसाब से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते ले जा रहा है. लेकिन जोखिम को बिल्कुल भी नजर अंदाज नही करना चाहिए.
यदि आप एकदम से ऊपर जाते स्टॉक मे निवेश करते है तो आपको बड़ा नुकसान भी होने का अंदेशा रहता है.
इसलिए अगर आप Long Term के Investor हो तो आपको थोड़ा इन्तेजार करना चाहिए. जब कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नजर आए तब आप Sona Comstar Share मे इन्वेस्टमेंट करने की सोच सकते है.
लेकिन कोई भी Investment Decision लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार सलाह लेना न भूले.
यह भी पढ़े ―