भारत के दिग्गज बिजनेसमेन मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को फिर से पछाड़ दिया है
फोर्ब्स पर जारी सूची के अनुसार अम्बानी 6 नम्बर पर काबिज हो गए है
अब मुकेश अम्बानी की कुल दौलत 103 बिलियन डॉलर हो चुकी है
वहीं, गौतम अडानी 1 पायदान फिसलकर सातवें नंबर पर आ चुके है
अब गौतम अडानी एंड फैमिली की कुल दौलत 101 बिलियन डॉलर रह गयी है
अब गौतम अडानी गूगल के लैरी पेज से 1 स्थान ऊपर है, जिनकी संपत्ति 100 बिलियन डॉलर है
पिछले दिनों अडानी 123 बिलियन डॉलर के साथ पांचवे पायदान पर थे
Adani Group की सभी और Reliance Industries की कुछ कंपनियों के शेयर कई दिनों से लगातार गिर रहे है
Adani Group के सभी शेयर गिरे
पोस्ट पढ़े