आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह उत्साह से भरा रहने वाला है.

इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। डिजीकोर स्टूडियोज आईपीओ उनमें से एक है.

इस सप्ताह ही, डिजिकोर स्टूडियोज (Digikore Studios) का आईपीओ 25 सितंबर को खुल रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, डिजिकोर स्टूडियोज आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

Digikore Studios IPO Price Band 30.48 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में 12.61 लाख फ्रेश शेयर और 5.22 लाख ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे.

कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 21.56 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 8.92 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी.

आपको बता दें, डिजिकोर स्टूडियोज के आईपीओ का प्राइस बैंड 168 रुपये से 171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.