लगेज और ट्रेवल एक्सेसरीज
बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को
तगड़ा रिटर्न
दिया है
इस कंपनी के शेयर अब तक निवेशकों को
11000 प्रतिशत से ज्यादा
का रिटर्न दे चुके है
ये कंपनी
VIP Industries
है, जिसके शेयर
3 रूपये से बढ़कर 500 रूपये
के पार पहुंच गए है
9 जून 2017
को VIP Industries का शेयर
195 रूपये
पर कारोबार करके बंद हुआ था
यानि
5 साल में
इस कंपनी का शेयर निवेशकों को
185 प्रतिशत
का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है
Burst
वहीं,
29 मई 2020
को यह स्टॉक
217 रूपये
था, यानि प्रति शेयर
340 रूपये बढ़ चुके है
2 नवम्बर 2001
को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर
VIP Industries Share 3.21 रूपये
के स्तर पर थे
अगर किसी निवेशक ने
3.25 रूपये प्रति शेयर
के हिसाब से इस स्टॉक में
1 लाख का निवेश
किया होगा
और अपने निवेश को बरकरार रखा होगा, तो आज उसकी रकम करीब
1 करोड़ 70 लाख रूपये
हो गयी होगी
और स्टोरी देखे
ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट पढ़े पर क्लिक
Arrow
यह भी पढ़े
पोस्ट पढ़े